‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने आज दो पाकिस्तानी आतंकियों के स्केच जारी किया है और उनके बारे में सूचनाएं देने वाले को पुरस्कृत करने का भी एलान किया गया है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा इलाके के इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार करवाने में मदद करने वाले को पांच-पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इनका स्केच उधरमपुर हमले के दोषी पाकिस्तान के जीवित आतंकी नावेद से पूछताछ के आधार पर जारी किया गया है.
ये दोनों आतंकी पाकिस्तान से आतंकी नावेद के साथ ही भारत में घुसे थे और अब भी उनके देश में कहीं होने की संभावना मजबूत है. ये दोनों आतंकी मौका पाते ही किसी बडी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं.
पहले आतंकी का नाम जरघम उर्फ मोहम्मद भाई (तसवीर में बायें)है. वह 38 से 40 वर्ष की उम्र का है और उसके सिर का बीच का बाल उडा हुआ है. उसका कद लगभग पांच फुट तीन इंच है. वहीं दूसरे आतंकी का नाम अबू ओकासा (तसवीर में दायें) है. उसकी उम्र 17 से 18 साल के बीच है. उसका कद पांच फीट दो इंच के आसपास है.