‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर आज शोक जताया. उपराष्ट्रपति के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, इस शोक पर राष्ट्रपति को संवेदना प्रकट करने में उप राष्ट्रपति राष्ट्र के साथ शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर संदेश में कहा, श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं. दुख की इस घडी में राष्ट्रपतिजी और उनके परिवार को मेरी संवेदनायें. उन्होंने कहा कि शुभ्रा मुखर्जी कला, संस्कृति और संगीत के प्रेमी के रुप में याद रखी जाएंगी. उनकी गरमजोशी उन्हें मिलने वाले का प्यारा बना देता था. शुभ्रा कुछ समय से बीमार थीं. आज सुबह उनका निधन हो गया. वह 74 साल की थी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुभ्रा मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. सोनिया ने राष्ट्रपति और उनके परिवार के सदस्यों को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस और समूचा देश उनके साथ खड़ा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने शोक जताते हुए कहा, दुख की इस घड़ी में मैं राष्ट्रपति जी और उनके परिवार के साथ एकजुटता में खड़ा हूं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने भी अपनी संवदेनाएं पेश की.
सिंह ने कहा, श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी के निधन की खबर सुन कर दुखी. श्री प्रणब मुखर्जी और उनके शोक संतप्त परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना. राष्ट्रपति की पत्नी के निधन पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह पिछले तीन दशक से उन्हें एक सरल और प्यारी शख्सियत के रुप में जानती हैं.
ममता ने ट्वीट संदेशों की एक श्रंखला में कहा, राष्ट्रपति जी की पत्नी शुभ्रा बाउदी नहीं रहीं यह सुनकर दुख हुआ. यकीन नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रहीं. यही जीवन है. हमें सच स्वीकार करना होगा. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, मैं शुभ्रा बाउदी को तीन दशक से भी ज्यादा समय से जानती थी. वे सरल, प्यारी और बेहद ध्यान रखने वाली गृहिणी थीं.
ईश्वर राष्ट्रपति जी और उनके परिवार को यह नुकसान सहने की ताकत दे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा, श्री प्रणब मुखर्जी जी की पत्नी के निधन के बारे में सुन कर दुख हुआ. प्रणब दा और परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना. सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी शोक जताया. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के दुखद निधन पर राष्ट्रपति के परिवार को हार्दिक संवेदना.