याकूब को फांसी : सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढाई गयी सुरक्षा

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट को धमाके से उड़ाने की धमकी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात मेल भेजकर यह धमकी दी गयी है. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट प्रशासन को यह मेल पिछले सप्ताह भेजा गया था जिसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 9:43 AM
an image

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट को धमाके से उड़ाने की धमकी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात मेल भेजकर यह धमकी दी गयी है. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट प्रशासन को यह मेल पिछले सप्ताह भेजा गया था जिसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपको बता दें कि 1993 मुंबई धमाके के आरोपी याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाने वाले जज दीपक मिश्रा को भी धमकी भरा खत मिल चुका है. जज दीपक मिश्रा को पिछले दिनों डाक के द्वारा एक बेनाम खत मिला है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में दिल्ली के तुगलक रोड थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. इस खत के बाद याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाने वाले तीनों जजों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. खत के ऊपर किसी का नाम नहीं लिखा है.

Exit mobile version