नजीब जंग ने केजरीवाल के जन्मदिन पर दी बधाई

नयी दिल्ली : उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया. उपराज्यपाल के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उपराज्यपाल ने फोन पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से बात की तथा सुबह उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने बताया कि जंग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2015 9:19 PM
an image

नयी दिल्ली : उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया. उपराज्यपाल के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उपराज्यपाल ने फोन पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से बात की तथा सुबह उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी.

उन्होंने बताया कि जंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनके 47वें जन्मदिवस पर पुष्पगुच्छ भी भिजवाया. जंग और केजरीवाल के बीच कृषि भूमि के सर्किल रेट बढाने की अधिसूचना तथा वरिष्ठ नौकरशाहों की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कई बार तीखा टकराव हो चुका है.

इससे पहले आज दिन में प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को ट्विटर के जरिये बधाई दी. मुख्यमंत्री ने भी तुरंत उनका आभार जताते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पर चर्चा के लिए उनसे मिलने की इच्छा जतायी.

Exit mobile version