पाक की फायरिंग को लेकर उमर अब्दुल्ला के बाद मनीष तिवारी ने उठाये नरेंद्र मोदी पर सवाल

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से जारी लगातार फायरिंग में अबतक 6 लोगों की जान जा चुकी है. इस फायरिंग को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तर की बातचीत रद्द करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2015 9:58 AM
an image

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से जारी लगातार फायरिंग में अबतक 6 लोगों की जान जा चुकी है. इस फायरिंग को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तर की बातचीत रद्द करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान में उनके समकक्ष नवाज शरीफ के बीच ऊफा में हुई मुलाकात को पाकिस्तान की सेना 21 तोपों की सलामी दे रही है. तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में भारतीय नागरिकों की मौत हो रही है. भारत को पाकिस्तान के साथ 23 और 24 तारीख को होने वाली एनएसए स्तर की वार्ता को रद्द कर देना चाहिए.

वहीं दूसरी ओर पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग से ग्रामीण परेशान हैं. फायरिंग लगातार रुक-रुक के जारी है जिसके कारण वे इलाके में जा नहीं पा रहे और कोई इतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा कि मृतकों के शव को वहां से निकाल सके.

इधर, पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर उमर अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर मारे गए लोगों के प्रति शोक संदेश नहीं लिखने को लेकर नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उमर अब्दुल्ला ने लिखा, ‘ये देखकर दुखा हुआ कि मेरे प्रधानमंत्री,जो हर किसी के जन्मदिन और राष्ट्रीय दिन पर ट्वीट करते हैं, 5 लोगों की मौत पर शोक संदेश ट्वीट नहीं कर सकते.’ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में पाकिस्तान की निंदा की है. उमर ने ट्वीट किया, ‘‘पूंछ में एलओसी के पास हुई गोलाबारी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जिसमें मौते हुई हैं और लोग घायल भी हुए हैं .’’

Next Article

Exit mobile version