गूगल ने स्वतंत्रता दिवस पर समर्पित किया गांधी जी के दांडी मार्च से जुडा ”डूडल”

नयी दिल्ली : सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष डूडल समर्पित किया है. आज मनाये जा रहे भारत के इस राष्ट्रीय पर्व पर गूगल ने गांधी जी के दांडी मार्च से जुडा डूडल अपने होम पेज पर लगाया है. कंपनी को हर मौके को खास अंदाज में मनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 10:29 AM
an image

नयी दिल्ली : सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष डूडल समर्पित किया है. आज मनाये जा रहे भारत के इस राष्ट्रीय पर्व पर गूगल ने गांधी जी के दांडी मार्च से जुडा डूडल अपने होम पेज पर लगाया है. कंपनी को हर मौके को खास अंदाज में मनाने के लिए नये तरह के डूडल बनाने के लिए जाना जाता है और इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन इस वेबसाइट को खोलने पर सबसे आगे महात्मा गांधी और उनके पीछे पांच अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को दिखाया गया है.

डूडल पर माउस रखते ही एक संदेश मिलता है ‘‘भारत के 69 वें स्वतंत्रता दिवस पर दांडी मार्च को याद करते हुए.’’ बापू द्वारा शुरु किये गये दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है. वास्तविक दांडी मार्च की शुरआत 12 मार्च, 1930 को हुई थी.

महात्मा गांधी ने इसके तहत अहमदाबाद के निकट साबरमती आश्रम से गुजरात के एक छोटे शहर के निकट के एक तटीय गांव दांडी की यात्र की और नमक बनाकर ब्रिटिश कानून को तोडा था. इसके बाद से ही देश भर में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन तेज हो गये और सही मायनों में देश की आजादी की नींव रखी गयी.

Exit mobile version