राहुल गांधी घोडे पर तो चढ गये हैं, लेकिन उन्हें उतरने का रास्ता नहीं मालूम है : भाजपा

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाये जाने के बाद भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कान्फ्रेंस कर नये सिरे से कांग्रेस पर आरोप लगाये और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कई सवाल पूछे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजनीति का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 3:32 PM
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाये जाने के बाद भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कान्फ्रेंस कर नये सिरे से कांग्रेस पर आरोप लगाये और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कई सवाल पूछे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजनीति का एक बेसिक सिद्धांत है कि घोडे पर चढो तो उतरने का रास्ता भी मालूम रखो. पर, राहुल गांधी ऐसे घोडे पर चढ गये हैं, जिसमें न लगाम है और न राहुल गांधी को उस पर से उतरने का रास्ता मालूम है. रविशंकर प्रसाद ने ये बातें कांग्रेस द्वारा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व भाजपा के दो मुख्यमंत्रियों वसुंधरा राजे व शिवराज सिंह चौहान पर लगाये जा रहे आरोपों के संदर्भ में कही.
उन्होंने संसद में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को राहुल गांधी को रिलांच करने की कवायद बताया और सवाल पूछा कि आखिर राहुल गांधी को कितनी बार रिलांच किया जायेगा? वे भारत हारे, बिहार, झारखंड, यूपी, कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान हारे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के चाटुकार उन्हें अध्यक्ष बनाना चाह रहे थे, लेकिन पहली बार कांग्रेस में धीमी गति में विरोध में स्वर उठे और जब वे अध्यक्ष नहीं बन सके तो प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं.
भाजपा नेता ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि आखिर वे टू जी स्प्रेक्ट्रम घोटाला, कोलगेट घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला पर क्यों नहीं कुछ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि क्या आज तक किसी पार्टी का नेता संसद में वेल तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने ऐसा किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या से जुडी ठक्कर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के सवाल पर भी कांग्रेस के समय कई सांसदों को सस्पेंड किया गया था.
उन्होंने कहा कि बोफोर्स के सवाल पर 101 सांसदों ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने सवाल उठाया कि चंद्रश्ेाखर, देवेगौडा व गुजराल की सरकार को किसने गिराया था. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 10 साल तक देश की सत्ता पर परोक्ष नियंत्रण रख कर वे महसूस कर रहे हैं कि इस देश पर उन्हीं का नियंत्रण व शासन होना चाहिए.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का यह अलोकतांत्रिक रवैया है. हम देश के सामने जायेंगे और जनता को उसका सच बतायेंगे. देश के सामने उनका सही चेहरा आना चाहिए.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद व मल्लिकार्जुन खडगे विपक्ष में हैं और उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि अभी बहुत समय उन्हें वहीं बैठना है. वे संयम रखें. उनका जो हाल है उनके संख्या संसद में 44 से चार हो जायेगी. प्रसाद ने कहा कि बहुत सारे राज्यों में कांग्रेस एक अंक में है और संसद में भी एक अंक में पहुंच जायेगी. उन्होंने कहा कि वे खुद को विपक्ष के रूप में पचा नहीं पा रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी को इस बात का गुरूर है कि सेवन आरसीआर मकान (प्रधानमंत्री आवास) के या तो वे स्थायी मालिक हैं या फिर उनकी इच्छा अनुरूप कोई शख्स, जिस पर उनका नियंत्रण हो. लेकिन, उन्हें समझना चाहिए कि देश के लोकतंत्र का निर्णय दो लोग नहीं 120 करोड भारतीय करते हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज तक कभी स्पीकर के घर के बाहर या उनके संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन नहीं हुआ है. लेकिन, कांग्रेस ने 26 साल से सांसद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के खिलाफ उनके घर पर व उनके संसदीय क्षेत्र इंदौर में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कांग्रेस पर इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास लोकतंत्र तोडने का रहा है.

Next Article

Exit mobile version