‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
हैदराबाद : प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हूजी से कथित रूप से ताल्लुक रखने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को आज यहां गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि हैदराबाद पुलिस की एक शाखा सेंट्रल क्राइम स्टेशन के साथ मिल कर साउथ जोन टास्क फोर्स ने हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी (हूजी) के साथ करीबी संबंध रखने के आरोप में मोहम्मद नजीर को गिरफ्तार कर लिया.
टास्क फोर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, एक संयुक्त अभियान में पुलिस टीम ने हूजी से संबंध रखने वाले एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने म्यामां के एक नागरिक के साथ दो बांग्लादेशियों को भी गिरफ्तार किया है जो बिना वैध दस्तावेजों के शहर में अवैध तरीके से रह रहे थे.उन्होंने बताया कि दो स्थानीय एजेंटों को भी गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के पास से दस्तावेज बरामद किये गये हैं.