मुंबई/अहमदाबाद : विवादों में घिरी राधे मां से आज मुंबई पुलिस पुछताछ करेगी. राधे मां से दहेज प्रताड़ना के मामले में आज पूछताछ होगी. इस पूछताछ के लिए राधे मां अपने घर से निकल चुकी हैं. राधे मां अपने चिरपरिचित अंदाज में थाने में पूछताछ के लिए निकलीं हैं. उन्होंने लाल लहंगा पहना हुआ है, लाल गुलाब उनके बालों की शोभा बढ़ा रहा है और उनके हाथ में छोटा त्रिशूल भी है.

कल राधे मां ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अरजी लगायी थी, हलांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तुरंत उनकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इससे पहले राधे मां ने गुरुवार को माहिम दरगाह और गुरुद्वारे में भी अरजी लगायी.

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस दहेज प्रताडना के एक मामले में आज पूछताछ के लिए राधे मां को सम्मन भेजा चुकी है. राधे मां ने अग्रिम जमानत मांगी थी लेकिन सत्र अदालत ने उन्हें राहत नहीं दी. राधे मां के खिलाफ दहेज के लिए 32 वर्षीय वर्षीय एक महिला को प्रताडित करने के वास्ते उसके ससुराल वालों को उकसाने के लिए मुंबई पुलिस ने पांच अगस्त को एक मामला दर्ज किया था.

इससे पहले गुरुवार को राधे मां की मुसीबत और बढ गई क्योंकि मुंबई की एक अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया और गुजरात के एक विधायक ने कच्छ जिले में हुए आत्महत्या के एक मामले में उनके खिलाफ जांच की मांग की है. इसके अलावा मुंबई के एक वकील ने विमान में यात्रा के दौरान त्रिशूल साथ रखने के लिए सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है.

गुजरात के भाजपा विधायक वासन अहीर ने एक ही परिवार के सात सदस्यों की कथित आत्महत्या के मामले में विवादास्पद राधे मां के खिलाफ जांच की मांग की है. अहीर ने कहा मैंने गृह राज्य मंत्री रजनीकांतभाई पटेल और पुलिस महानिदेशक पी सी ठाकुर को कल एक पत्र लिखा है जिसमें मैंने कच्छ की अंजार तहसील के निंगल गांव में एक ही परिवार के सात सदस्यों द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच की मांग की है.