नयी दिल्‍ली : लोकसभा में आज केंद्र सरकार का दिन रहा. ललित मोदी मामले में जहां आरंभ से कांग्रेस सहित अन्‍य विपक्षी दलों ने संसद में केंद्र सरकार को जमकर घेरने की कोशिश की. इसमें कुछ हद तक कामयाब भी रहे, लेकिन बुधवार को लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वाराज और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बेबाकी के साथ विपक्ष के आरोपों को जवाब दिया.

दोनों के बयान से लोकसभा में पासा पलटता नजर आया. सुषमा और जेटली के बयान की प्रशंसा सभी ने की. लोकसभा में तो वरिष्‍ठ भाजपा नेता और सांसद लालकृष्‍ण आडवाणी तो भाउक भी हो गये. उन्‍होंने सुषमा के जवाब के बाद उनका पीठ थपथपाकर स्‍वागत भी किया. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुषमा और जेटली के जवाब को सराहा है. मोदी ने दोनों मंत्रियों के जवाब का यूट्यूब वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्‍ट किया है. सुषमा के वीडियो लिंक में ‘मस्‍ट वॉच’ लिखा जो जेटली के जवाब वाले वीडियो लिंक में सटीक और साफ बयान बताया.

गौरतलब हो कि ललित मोदी मुद्दे पर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में चर्चा का जवाब दिया. सुषमा स्वराज ने अपनी शानदार वक्तृत्व शैली के आधार पर कांग्रेस, नेहरू-गांधी परिवार, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को कठघडे में खडा किया. सुषमा स्वराज ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी राजनीतिक जीवन तपस्या की तरह है और क्या आज मैं जीवन के इस मोड पर आकर अपनी तपस्या को तोडूंगी. उन्होंने कहा कि अबतक मेरे राजनीतिक जीवन पर तिल भर दाग नहीं लगा है.

सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि आपको छुट्टियां मनाने का बहुत शौक है. इस बार जाइए छुट्टी मनाने और अपने परिवार का इतिहास पढिए. अपनी ममा (मां) से पूछें कि डैडी (राजीव गांधी) ने क्वात्रोक्की को क्यों भगाया, एंडरसन को क्यों अमेरिका को लौटाया. एंडरसन को छोड कर अपने दोस्त आदिल शहरयार को लाकर क्विड प्रो क्को (लेनदेन) क्यों किया. सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी मां से पूछें कि क्वात्रोक्की केस में कितना पैसा मिला था.