सोनिया ने कांग्रेस सांसदों को आज डिनर पर बुलाया

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद का मानसून सत्र खत्म होने से एक दिन पहले बुधवार को अपनी पार्टी के सांसदों के साथ रात को बातचीत करेंगी. इसमें संसद में जारी गतिरोध पर सोनिया गांधी चर्चा कर सकतीं हैं. सोनिया ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सांसदों को आज रात्रि भोज पर बुलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 9:01 AM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद का मानसून सत्र खत्म होने से एक दिन पहले बुधवार को अपनी पार्टी के सांसदों के साथ रात को बातचीत करेंगी. इसमें संसद में जारी गतिरोध पर सोनिया गांधी चर्चा कर सकतीं हैं. सोनिया ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सांसदों को आज रात्रि भोज पर बुलाया है. इस रात्रि भोज में पार्टी के कुछ महासचिवों को भी आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात संसद के दोनों सदनों में ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं घोटाले को लेकर जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में होने जा रही है.

इधर, नरेंद्र मोदी सरकार के पास जीएसटी विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने के लिए मात्र दो दिन बचे हुए हैं. इस बिल पर बुधवार को यानी आज राज्यसभा में एक बार फिर बहस होनी है. आपको बता दें कि गुरुवार को संसद का मॉनसून सत्र नवंबर तक के लिए समाप्त हो जाएगा. यदि कांग्रेस का आक्रामक रुख आज भी जारी रहा तो सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Exit mobile version