प्रधानमंत्री मोदी ने पिचई को बधाई दी

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्च इंजिन गूगल के नये सीईओ, भारत में जन्में सुंदर पिचई को बधाई दी.मोदी ने ट्वीटर पर लिखा है,‘सुंदर पिचई को बधाई.गूगल में नई भूमिका के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.’ उल्लेखनीय है कि दुनिया की प्रमुख सर्च इंजिन गूगल ने अपने पुनर्गठन के तहत 43 वर्षीय पिचई को गूगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 3:59 PM
an image

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्च इंजिन गूगल के नये सीईओ, भारत में जन्में सुंदर पिचई को बधाई दी.मोदी ने ट्वीटर पर लिखा है,‘सुंदर पिचई को बधाई.गूगल में नई भूमिका के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.’

उल्लेखनीय है कि दुनिया की प्रमुख सर्च इंजिन गूगल ने अपने पुनर्गठन के तहत 43 वर्षीय पिचई को गूगल का नया सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है जो कि इससे पहले कंपनी में उत्पाद प्रभाग के प्रभारी अधिकरी थे.इस घोषणा के बाद से ही पिचई को बधाई देने वालों का तांता लग गया.चेन्नई में जन्में पिचई ने खडगपुर स्थित आईआईटी खडगपुर से बीटेक किया.
Exit mobile version