नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वराज अभियान के नेता व अपने पूर्व राजनीतिक सहयोगी योगेंद्र यादव के समर्थन में आ गये हैं. छोटे भाई केजरीवाल ने बडे भाई योगेंद्र यादव व उनके 90 सहयोगियों को पुलिस हिरासत में लिये जाने का विरोध किया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि योगेंद्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसे में उन्हें हिरासत में लेना अनुचित है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार की ही तरह अरविंद केजरीवाल व योगेंद्र यादव के बीच राजनीति में बडे भाई व छोटे भाई का स्वघोषित रिश्ता है.इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी इस मुद्द पर योगेंद्र यादव का समर्थन किया और केंद्र की भाजपा सरकार व पुलिस की आलोचना की है.

केजरीवाल के समर्थन के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह आज थाने में योगेंद्र यादव से मिलने पहुंचे. वहां योगेंद्र यादव समर्थकों ने संजय सिंह का तीखा विरोध किया और उन्हें वहां से वापस जाने पर मजबूर कर दिया. योंगेंद्र यादव समर्थन संजय सिंह के सामने भाग…भाग… का नारा लगा रहे थे. वे वापस जाओ का भी नारा लगा रहे थे. इस दौरान हल्की धक्का मुक्की भी हुई. लोगों ने संजय सिंह को धोखेबाज करार दिया.

वहीं आम आदमी पार्टी के पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा है कि मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा. योगेंद्र यादव को गिरफ्तार करना काफी गंभीर मुद्दा है. गौरतलब है कि योगेंद्र यादव दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

योगेंद्र यादव कई दिनों से किसानों की समस्या को लेकर ट्रैक्टर मार्च भी कर रहे थे. राजस्थान , हरियाणा और पंजाब में आयोजित किसान प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के बाद जब यह प्रदर्शन रैली दिल्ली सीमा तक प्रवेश किया तो पुलिस ने रोक लगा दी. योगेंद्र यादव ने पुलिस पर पिटाईका भी आरोप लगाया.