जम्मू : जम्मू-कश्‍मीर के रत्नीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया की सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी को गोली लगी है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों आतंकवादियों ने उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक काफिले पर हमला किया था जिसमें दो जवान शहीद हो गये. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादी भी मारा गिराया था जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया था.