‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को धमकी भरा एक पत्र मिला जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस पत्र में लिखा गया है कि अगर अन्ना खुद को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अलग नहीं करते तो उन्हें मार दिया जाएगा.
पारनेर से एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अहमदनगर जिले के पारनेर थाने में आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि पत्र सात अगस्त की तारीख का है और इसका अधिकतर हिस्सा अंग्रेजी में है. पत्र में हजारे से उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धी में ही रहने को भी कहा गया है.
आपको बता दें कि अन्ना हजारे और केजरीवाल के बीच गहरे संबंध रहे हैं. लोकपाल के आंदोलन के वक्त केजरीवाल उनके साथ थे हालांकि बाद में अन्ना केजरीवाल के द्वारा पार्टी बनाने से नाराज भी थे.