”आप” विधायक अलका लांबा के खिलाफ शिकायत दर्ज

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस में अलका के खिलाफ दुकानदार ने शिकायत दर्ज करायी है. कश्मीरी गेट के सामने एक मिठाई दुकान में कल अलका लांबा ने झड़प की थी. सीसीटीवी फुटेज में भी अलका लांबा को गुस्से में देखा गया. हालांकि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 3:45 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस में अलका के खिलाफ दुकानदार ने शिकायत दर्ज करायी है. कश्मीरी गेट के सामने एक मिठाई दुकान में कल अलका लांबा ने झड़प की थी. सीसीटीवी फुटेज में भी अलका लांबा को गुस्से में देखा गया. हालांकि इस पर अलका लांबा ने सफाई दी थी कि उनका इरादा तोड़फोड़ का नहीं था. दुकान में ही उन पर हमला किया गया.

भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने लगाये संगीन आरोप
भाजपा ने भी इसे मुद्दा बनाना शुरु कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा, यह जांच का विषय है कि वह नशा विरोधी अभियान चला रही थी या खुद नशे में थी. शर्मा ने अलका को ड्रग एडिक्ट करार देते हुए कहा, कि अगर ड्रग लेकर कोई गुंडी विधायक आम लोगों पर हमला करेगी तो इस बार स्ट्रेचर पर लेट कर जायेंगी. मैं अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों को आगाह करता हूं कि वह आगे से अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल ना करें. संविधान ने उन्हें कुछ शक्तियां दी है उसका गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. ओम प्रकाश शर्मा ने कहा, अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली मे हफ्ता वसूली कर रहे हैं. दिल्ली में अराजकता बढ़ रही है. दिल्ली मे दहशत और गुंडागर्दी का माहौल है.
क्या कहना हैअलकालांबा का
अलका लांबा ने भाजाप विधायक ओम प्रकाश शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वहां के लोग मेरे साथ हैं. मैं वहां नशामुक्ति अभियान चलाने गयी थी. वहां के लोगों ने कहा, यहां भाजपा विधायक की कई दुकानों हैं वह लाखों कमा रहे हैं. यह सब उनके संरक्षण में हो रहा है. दिल्ली पुलिस के जवान वहां मौजूद थे. वहां के लोग सबूत के रूप में मेरे साथ हैं कि मैं वहां नशामुक्ति अभियान चला रही थी.
Exit mobile version