भूटान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने देखी राज्यसभा की कार्यवाही

नयी दिल्ली : भारत की यात्रा पर आये भूटान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यसभा की कार्यवाही देखी. दोपहर बारह बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर भूटान की नेशनल एसेंबली के स्पीकर जिग्मे जांगपो तथा भूटान नेशनल काउंसिल के उपाध्यक्ष सोनम किंगा की अगुवाई में भारत की यात्रा पर आये वहां का संसदीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 2:28 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत की यात्रा पर आये भूटान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यसभा की कार्यवाही देखी. दोपहर बारह बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर भूटान की नेशनल एसेंबली के स्पीकर जिग्मे जांगपो तथा भूटान नेशनल काउंसिल के उपाध्यक्ष सोनम किंगा की अगुवाई में भारत की यात्रा पर आये वहां का संसदीय प्रतिनिधिमंडल सदन के विशेष कक्ष में मौजूद था. सभापति हामिद अंसारी ने इस प्रतिनिधिमंडल का परिचय कराया और उसका स्वागत करते हुए भारत और भूटान के पुराने रिश्तों का जिक्र किया.

अंसारी ने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से वे पूरे सदन की ओर से भूटान के लोगों को शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद जताते हैं कि इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे. सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर भूटान के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. हालांकि परिचय पूरा होते ही सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और चंद मिनटों बाद ही सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही को स्‍थगित कर दिया.

Exit mobile version