स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में इजाफा : राजनाथ

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि 2014-15 के महंगाई भत्ते में 218 प्रतिशत तक का इजाफा कर स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ा दी गई है. भारत छोडो आंदोलन की 73वीं सालगिरह के अवसर पर एक संदेश में सिंह ने कहा कि वह देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 8:05 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि 2014-15 के महंगाई भत्ते में 218 प्रतिशत तक का इजाफा कर स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ा दी गई है. भारत छोडो आंदोलन की 73वीं सालगिरह के अवसर पर एक संदेश में सिंह ने कहा कि वह देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सामने सिर झुकाते हैं.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी की जंग की रहनुमाई की थी और उसमें हजारों लोग शामिल हो कर स्वतंत्रता सेनानी बने थे. सिंह ने कहा, आज भारत छोडो आंदोलन की 73वीं सालगिरह है. इस आंदोलन ने भारत की आजादी का रास्ता प्रशस्त किया.

उन्होंने कहा, सरकार ने 2014-15 के महंगाई भत्ते में 214 प्रतिशत का इजाफा कर स्वतंत्र सेनानियों की या उनपर आश्रित परिवार के सदस्यों की पेंशन बढाई है. महंगाई भत्ते में बढोत्तरी 193 प्रतिशत से 218 प्रतिशत करने के बाद एक अगस्त 2014 से प्रभावी पुनरीक्षित पेंशन अंडमान के पूर्व राजनीतिक बंदियों के लिए 23,309 रुपये प्रति माह, स्वतंत्रता सेनानियों…जीवन साथियों के लिए 20,1291 रुपये प्रतिमाह, गैर-विवाहित…बेरोगार बेटियों के लिए 4,770 रुपये प्रति माह और दो जीवन साथियों के लिए 10,064 रुपये प्रति माह हो गई.
एक जनवरी 2015 को केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानियों की संख्या 11,434 और विधवाओं एवं पात्र आश्रितों की संख्या 24,466 है. रजत जयंती वर्ष के दौरान 15 अगस्त 1972 को स्वतंत्रता सेनानी पेंशन योजना शुरु की गई थी. स्वतंत्रता सेनानी पेंशन पाने वाले सर्वाधिक लोग तेलंगाना (6,204) में रहते हैं जबकि आंध्रप्रदेश में 6,031, पश्चिम बंगाल में 4,394, महाराष्ट्र में 3,866, बिहार में 2,972 और उत्तर प्रदेश में 1,710 स्वतंत्रता सेनानी पेंशन पाने वाले लोग हैं.

Next Article

Exit mobile version