भूस्खलन के कारण श्रीनगर राजमार्ग बंद, अमरनाथ यात्रा रूकी

जम्मू : राज्य के उधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद हो जाने के कारण आज अमरनाथ यात्रा रोक दी गयी है. राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात एसएसपी संजय कोतवाल ने बताया, ‘भारी बारिश के कारण कल देर रात उधमपुर जिले के खेडी में 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 1:03 PM
an image

जम्मू : राज्य के उधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद हो जाने के कारण आज अमरनाथ यात्रा रोक दी गयी है. राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात एसएसपी संजय कोतवाल ने बताया, ‘भारी बारिश के कारण कल देर रात उधमपुर जिले के खेडी में 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ.’

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ की यात्रा भी रोक दी है. अन्य वाहनों को भी राजमार्ग पर आगे जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि सीमा सडक संगठन (बीआरओ) के कर्मी और मशीन भूस्खलन को साफ करने के काम में लगे हैं और आज शाम में राजमार्ग को खोल दिये जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि राजमार्ग के दोनांे ओर अनेक वाहन फंसे हुये हैं.

Exit mobile version