श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आईएसआईएस के समर्थन में झंडे लहराने और नारे लगाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. आज फिर वहां आईएस के झंडे लहराये गये और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गयी. आज दोपहर को नमाज के बाद जामा मस्जिद के निकट आईएस और लश्कर ए तैयबा के झंडे लहराये गये.

पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में जुमे की नमाज के बाद आईएस के झंडे लहराये जा रहे है. पिछले महीने जब ईद के अवसर पर अलगाववादी नेता सैयद अहमद गिलानी को मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी गयी थी, तो उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था और आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराये थे.