मोदी सरकार ने चुपके से लगाया पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध !
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार अब धीरे- धीरे पोर्न साइट्स पर अपना शिकंजा कसने लगी है. कई पोर्न साइट्स को बंद करने या एक्सेस ना किया जाने की शिकायतें की जा रही है. दूसरी तरफ यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला पहले ही ले रखा […]
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार अब धीरे- धीरे पोर्न साइट्स पर अपना शिकंजा कसने लगी है. कई पोर्न साइट्स को बंद करने या एक्सेस ना किया जाने की शिकायतें की जा रही है. दूसरी तरफ यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला पहले ही ले रखा था उसी पर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस मामले में सरकार की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि कई वेबसाइट्स अब खुल नहीं रही है.
https://twitter.com/loud_engineer/status/627586007492210688
इस खबर को उस वक्त और बल मिल गया जब बीएसएनल, एमटीएनएल वोडाफोन जैसे नेटवर्क पर पोर्न साइट्स नहीं खुलने लगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया की मशहूर 13 पोर्न साइट्स में से 11 का एक्सेस इन नेटवर्क पर बंद कर दिया गया है. बाकि की दो साइट्स को एक्सेस किया जा सकता है. हालांकि कई दूसरे नेटवर्क पर पोर्न साइट्स को आसानी से एक्सेस किया जा रहा है. भारत में पोर्न बैन होने की खबर टि्वटर पर भी ट्रेंड करने लगी. लोगों ने पोर्न को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी.
Its like #modiuncle now wants us to even see what sirji wants after ban on #Maggie #beef now #porn btw. does this mean ban on condom ads to
— I'mTheBharatIssar (@BharatNDIssar) August 2, 2015
लोगों ने कहा, सरकार आतंकवाद पर पाबंदी नहीं लगा सकती लेकिन पोर्न पर पाबंदी लगा रही है. भारत इसर ने कहा, मैगी बैन, बीफ बैन और अब पोर्न बैन इसका यह मतलब है कि अब कंडोम के प्रचार पर भी बैन लगेगा. गौरतलब है कि कि सुप्रीम कोर्ट ने पोर्न साइट्स पर नियंत्रण लगाने की अपील को नकारते हुए कहा था कि हम किसी को चार दिवारी में पोर्न देखने से नहीं रोक सकते. हालांकि सरकार ने यह संकेत दिए थे कि पोर्न साइट पर नियंत्रण के लिए सरकार कोई उपाय करेगी.