‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
गुडगांव : गुडगांव में एक सरकारी स्कूल की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर उसके दो सहपाठियों ने सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार की है. स्कूल का समय खत्म होने के बाद दोनों आरोपी छात्रों ने पीडिता को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.
पीडिता ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को शनिवार को जिला न्यायिक अदालत में पेश किया गया जहां से बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.