…..जब यात्रियों ने दो किलोमीटर तक ट्रेन को दिया धक्‍का

मथुरा : मथुरा जाने वाली एक रेल बस में आई खराबी के बाद आज इसमें सवार यात्रियों को कथित तौर पर करीब दो किलोमीटर तक दो डिब्बों वाली इस ट्रेन को धक्का देना पड़ा. उत्तर प्रदेश के मसानी स्टेशन के पास इस रेल बस में तकनीकी खराबी आई थी. ट्रेन के इंजन में उस वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 10:03 PM
an image

मथुरा : मथुरा जाने वाली एक रेल बस में आई खराबी के बाद आज इसमें सवार यात्रियों को कथित तौर पर करीब दो किलोमीटर तक दो डिब्बों वाली इस ट्रेन को धक्का देना पड़ा. उत्तर प्रदेश के मसानी स्टेशन के पास इस रेल बस में तकनीकी खराबी आई थी.

ट्रेन के इंजन में उस वक्त तकनीकी खराबी आ गई जब वह मसानी के पास रुकी. इसके बाद यात्रियों को इंजन चालू करने के लिए ट्रेन को करीब दो किलोमीटर तक धकेलना पडा. आगरा के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी भुपेंदर ढिल्लन ने कहा, यह सच है कि रेल बस इंजन मसानी स्टेशन के पास फेल हो गई थी और उसके बाद से वह चालू नहीं हो सकी है.

उन्होंने कहा, जहां तक यात्रियों की ओर से बस धकेले जाने के आरोपों की बात है, सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी क्योंकि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है.
Exit mobile version