राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, डॉ कलाम जीवनभर जनता के राष्ट्रपति रहे और मृत्यु के बाद भी रहेंगे

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ए पी जे कलाम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि डॉ कलाम जीवनभर जनता के राष्ट्रपति रहे और मृत्यु के बाद भी रहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें अपना मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्दुल कलाम के निधन पर दुःख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 11:02 PM
an image

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ए पी जे कलाम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि डॉ कलाम जीवनभर जनता के राष्ट्रपति रहे और मृत्यु के बाद भी रहेंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें अपना मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्दुल कलाम के निधन पर दुःख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका जन-जन से लेकर विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढाने में योगदान रहा. उन्होंने कहा कि मुझे उनके नजदीक काम करने का मौका मिला. वह हमारे मार्गदर्शक रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसे सपूत को खोया जिसने भारत की सेवा की और भारत को सशक्त और समर्थवान बनाया. उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता हूं कि उनकी कमी की भरपाई की जा सकेगी. मैं उस महान आत्मा के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि इस शोक संतप्त अवस्था में, इस गहरे सदमे में मेरे पास अब कुछ कहने के लिए नहीं बचा है.
Exit mobile version