प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : आज देशभर में विजय दिवस मनाया जा रहा है. आज से 16 साल पहले भारत ने कारगिल से पाकिस्तानी सेना को बाहर खदेड़ दिया था. इस अभियान में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो गये थे जिन्हें आज श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 11:14 AM
an image

नयी दिल्ली : आज देशभर में विजय दिवस मनाया जा रहा है. आज से 16 साल पहले भारत ने कारगिल से पाकिस्तानी सेना को बाहर खदेड़ दिया था. इस अभियान में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो गये थे जिन्हें आज श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विजय दिवस’ के अवसर पर आज 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बल के जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता तथा बलिदान की प्रशंसा की.इधर, दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेना के प्रमुखों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेट्वीट कर कहा, ‘‘मैं उन सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने प्यारे देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘करगिल दिवस’ हमें भारतीय सशस्त्र बल के जवानों की वीरता और बलिदान की याद दिलाता है. पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ करगिल युद्ध 1999 में शुरु हुआ था और यह दो महीनों तक चला था. इस युद्ध में भारतीय सेना के 490 अधिकारी, सैनिक और जवान शहीद हुए थे.

Exit mobile version