आतंकवाद पर साम्प्रदायिक राजनीति कर रहे हैं औवैसी : भाजपा

नयी दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि आतंकवाद के मुद्दे पर ओवैसी साम्प्रदायिक राजनीति कर रहे हैं और इसे बुरी बात और कुछ नहीं हो सकती है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘ वह आतंकवाद के मुद्दे पर साम्प्रदायिक राजनीति कर रहे हैं. औवैसी सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 6:13 PM
an image

नयी दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि आतंकवाद के मुद्दे पर ओवैसी साम्प्रदायिक राजनीति कर रहे हैं और इसे बुरी बात और कुछ नहीं हो सकती है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘ वह आतंकवाद के मुद्दे पर साम्प्रदायिक राजनीति कर रहे हैं. औवैसी सभी चीजों को धर्म से जोड देते हैं. फांसी देने का निर्णय उच्चतम न्यायालय का है, सरकार का नहीं.’’

भाजपा नेता इस बारे में ओवैसी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें एआईएमआईएम नेता ने कहा था कि मुम्बई विस्फोट में दोषी करार दिये गए याकूब मेमन को फांसी की सजा उसके धर्म के कारण दी गई.उन्होंने इस बात का भी उदाहरण दिया कि ओवैसी ने संसदीय समिति की बैठकों में रक्षा हथियारों के अग्नि, आकाश, अजरुन जैसे हिन्दू नामों पर सवाल उठाया था.
Exit mobile version