75 फीसदी भारतीयों को देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर है भरोसा

वाशिंगटन : ज्यादातर भारतीय एक साल पहले की तुलना में आज देश की आर्थिक स्थिति को लकर पूरी तरह उत्साहित हैं. एक ताजा अध्ययन में करीब तीन चौथाई लोगों का मानना है कि अर्थव्यवस्था अच्छा काम कर रही है, भले ही वैश्विक स्तर पर सुधार को लेकर चिंता है. प्यू रिसर्च ने कल जारी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 4:58 PM
an image

वाशिंगटन : ज्यादातर भारतीय एक साल पहले की तुलना में आज देश की आर्थिक स्थिति को लकर पूरी तरह उत्साहित हैं. एक ताजा अध्ययन में करीब तीन चौथाई लोगों का मानना है कि अर्थव्यवस्था अच्छा काम कर रही है, भले ही वैश्विक स्तर पर सुधार को लेकर चिंता है.

प्यू रिसर्च ने कल जारी एक रिपोर्ट में कहा कि उसने जितने भारतीय लोगों का साक्षात्कार किया, उनमें से 74 फीसदी लोगों का मानना है कि देश की आर्थिक स्थिति अच्छी है. यह पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘उभरते बाजारों में, 21 देशों में से 14 देशों में आधे या उससे ज्यादा लोग अपनी अर्थव्यवस्था को नकारात्मक तौर पर देखते हैं.

नकारात्मक देखने वालों में सबसे अधिक 94 प्रतिशत लोग यूक्रेन, 89 प्रतिशत लोग लेबनान और 87 प्रतिशत लोग ब्राजील के हैं.’ ‘इसी तरह, 90 प्रतिशत चीनी, 86 प्रतिशत वियतनामी और 74 प्रतिशत भारतीय मानते हैं कि 2015 में अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर है.’ पिछले साल तकरीबन 64 प्रतिशत भारतीयों की समझ थी कि उनकी अर्थव्यवस्था ठीक चल रही है.

Exit mobile version