शिवसेना ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, अच्छे दिन का वायदा करके सरकार पीछे नहीं हट सकती
मुंबई: भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने आज केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है और अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि अच्छे दिन का वायदा कर केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के सिवाय जमीनी हकीकत जस की तस ही बनी हुई है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में उद्धव ने एक साक्षात्कार […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_7largeimg223_Jul_2015_125016107.jpeg)
मुंबई: भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने आज केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है और अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि अच्छे दिन का वायदा कर केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के सिवाय जमीनी हकीकत जस की तस ही बनी हुई है.
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में उद्धव ने एक साक्षात्कार में कहा, हालांकि पहले की सरकार ने जो गंदगी फैलाई है उसे साफ करने के लिए तो 50 साल भी काफी नहीं हैं. लेकिन लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में काफी कुछ करना ही होगा. आपने (भाजपा ने) लोगों से अच्छे दिन का वायदा किया था और इसलिए आप उन्हें धोखा नहीं दे सकते हैं. एक प्रश्न के जवाब में ठाकरे ने कहा कि केंद्र और राज्य में सरकारें बदल जाने के बावजूद जमीनी स्तर पर कुछ नहीं बदला है.
उन्होंने कहा, हर सुबह जब हम पढ़ने के लिए अखबार खोलते हैं तो हम वही खबरें पढ़ते हैं जिनसे कभी हम उकता चुके थे. तब हमारे दिमाग में जो विचार आता है, वह यही होता है कि हमने इससे पहले भी इसी तरह की खबर पढ़ी थी. चाहे वह किसानों की आत्महत्या हो, या बेरोजगार नौजवानों का प्रदर्शन, या फिर महिलाओं के खिलाफ अपराध.कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने को लेकर पूछे गये सवाल पर उद्धव ने कहा, लंबे समय से ऐसा होते हुए देखा नहीं है, बहुत दिनों बाद ऐसा देखा है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने जम्मू कश्मीर में भाजपा के पीडीपी के साथ गठजोड के बाद उसमें आयी तब्दीलियों पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा, हम क्या कर सकते हैं? यह बहुत चौंकाने वाला है. मेरा किसी से व्यक्तिगत झगडा नहीं है लेकिन मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर आपके विचार (चुनाव से पहले) क्या थे? आप उनकी राजनीतिक शैली को कैसे भूल सकते हैं? यदि कश्मीर प्रगति करता है तो यह अच्छा है. लेकिन सुधार लाने का मतलब यह नहीं है कि राज्य को बडा वित्तीय पैकेज दे दिया जाये. वहां के लोगों की भावना भारत के साथ आने की होनी चाहिए.”
शिवसेना प्रमुख ने किसानों को कर्जमुक्त करने के अपने रुख को भी दोहराया और कहा कि उन्हें आर्थिक रुप से बेहतर होना होगा ताकि भविष्य में जब भी उन्हें नया कर्ज लेने की इच्छा हो तो वे इसे ले सकें.