प्रधानमंत्री मोदी ने दी लोगों को ईद और रथ यात्रा की शुभकामनायें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद उल फितर और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर आज देशवासियों को बधाई दी. मोदी ने ट्विटर पर लिखा,’ ईद उल फितर के पावन अवसर पर शुभकामनायें. रमजान के पाक महीने के पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्यौहार समाज में भाईचारे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 4:49 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद उल फितर और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के मौके पर आज देशवासियों को बधाई दी. मोदी ने ट्विटर पर लिखा,’ ईद उल फितर के पावन अवसर पर शुभकामनायें. रमजान के पाक महीने के पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्यौहार समाज में भाईचारे और सद्भाव के मूल्यों का प्रतीक है.’

उन्होंने कहा,’ कामना करता हूं कि यह त्यौहार हमारे देश में एकता एवं शांति के बंधनों को मजबूत करे और सभी को खुशहाली एवं अच्छा स्वास्थ्य मिले.’ कल जम्मू गये प्रधानमंत्री ने रमजान के पाक महीने के पूरे होने के मौके पर देश को शुभकामनाएं दी थीं.उन्होंने भगवान जगन्नाथ की 138वीं रथयात्रा के मौके पर भी अपनी शुभकामनायें दीं. प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के अपने दिनों को याद करते हुए वहां के 400 साल पुराने मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान की अपनी तस्वीरें भी साझा कीं.

मोदी ने कहा,’ मित्रों, रथयात्रा के इस पवित्र दिन पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनायें. यह परंपरा पूरे भारत में बहुत उत्साह के साथ मनायी जाती है और अब पूरी दुनिया में जानी जाती है.’प्रधानमंत्री ने कहा,’ हम भगवान जगन्नाथ को अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं जो अपने रथ पर निकलते हैं और लोगों को आशीर्वाद देते हैं. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद के साथ समाज में सद्भावना, एकता और खुशी की भावना में और वृद्धि होने की कामना करता हूं. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से गरीबों और किसानों के खुशहाली पाने की कामना करता हूं.’

मोदी ने याद किया कि मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने रिकार्ड 12 बार भगवान जगन्नाथ के रथ के रास्ते को साफ करने की रीति ‘पाहिंद विधि’ पूरी की थी. उन्होंने ट्विटर पर पाहिंद विधि पूरी करने और भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रार्थना करने के दौरान की अपनी चार तस्वीरें डालते हुए लिखा,’ रथ यात्रा से गुजरात के दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं. अहमदाबाद में 2013 की रथ यात्रा की ये तस्वीरें देखिये.’

हिन्दू आषाढ के महीने में शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन रथ यात्रा उत्सव मनाते हैं. इसी दिन गुजरात का कच्छी समुदाय नव वर्ष मनाता है. मोदी ने इस पक्ष को भी याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा,’ कच्छी नव वर्ष ‘आषाढी बिज’ के मौके पर मैं कच्छी समुदाय को अपनी शुभकामनायें देता हूं. नया साल आपके लिए खुशहाली और सुख से भरा हो.’

Exit mobile version