झारखंड सरकार एक महीने में खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगी

नयी दिल्ली: खनिज समृद्ध झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज कहा कि राज्य सरकार एक महीने के भीतर खानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगी. मुख्यमंत्री ने इसके अलावा राज्य में अति वृहद इस्पात संयंत्र लगाने के लिए इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की. इस संयंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 9:59 PM
an image

नयी दिल्ली: खनिज समृद्ध झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज कहा कि राज्य सरकार एक महीने के भीतर खानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगी.

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा राज्य में अति वृहद इस्पात संयंत्र लगाने के लिए इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की. इस संयंत्र के लिए 3,000 एकड भूमि की आवश्यकता होगी. दास ने इसके लिए 20 करोड टन लौह अयस्क का भंडार उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया.
आज जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, दास ने सिंह को आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर डिस्ट्रक्टि मिनरल फाउंडेशन का गठन किया जाएगा और खनन के पट्टों की नीलामी के लिए काम इसी अवधि में शुरू किया जाएगा.बैठक में खान सचिव बलविन्दर कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार और खान मंत्रालय, झारखंड सरकार व संबद्ध सार्वजनिक कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
Exit mobile version