‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय फेसबुक के साथ एक करार करने जा रहा है. जिसके तहत भारत में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची तैयार की जाएगी. यह सूची खासतौर पर उन महिलाओं पर केंद्रितहोगी जो अपने समुदाय में बदलाव लाने की कोशिश कर रही हैं. ‘# 100 Women Initiative ‘ केनाम से शुरू किये गये इस अभियान में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली महिलाओं को चिह्नित किया जायेगा.
सभी चिन्हित महिलाओं को मंत्रालय के फेसबुक पेज पर नामिनेट किया जाएगा . जिन्हें सबसे ज्यादा लोग वोटिंग करेंगे उनका नाम शार्टलिस्ट किया जाएगा और फिर जूरी के सद्स्य उन शार्टलिस्ट नामों में प्रभावशाली महिलाओं का नाम चयन करेंगे. अपने नाम की अनुशंसा लोग मंत्रालय की पेज पर 30 सितम्बर तक कर सकते हैं. वोटिंग की शुरुआत सात नवंबर से होगी. विजेताओं को मंत्रालय द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
फेसबुक के दक्षिणी एशिया के अधिकारी अंकी दास ने बताया कि यह एक ऐसा अवसर है, जहां उन महिलाओं की योगदान को चिन्हित किया जा सकता है जिन्होंने अपने समुदाय में सकरात्मक बदलाव लाने की कोशश की है.