नवाज और नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर कांग्रेस ने साधा निशाना, शिवराज से भी पूछा अब इस्तीफा नहीं तो कब

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात पर आज कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज भी सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने देश को भरोसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 11:03 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात पर आज कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज भी सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने देश को भरोसे में नहीं लिया.

कांग्रस ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आखिर जवानों की मौत का सिलसिला कब रूकेगा. उन्होंने शहीदों को श्रद्धाजंलि तक नहीं दी. इसके अलावा कांग्रेस ने व्यापमं घोटाला पर भी निशाना साधा और एक बार फिर कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की.प्रवक्ता अजय कुमार नेकहा कि इतने आरोपों के बाद भी अगर आप इस्तीफा नहीं देंगे तो कब देंगे. अभी भी कई लोगों की नियुक्ति होनी बाकीहै.

इसका युवाओं पर असर पड़ रहा है. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार नवयुवकों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. राज्य और केंद्र दोनों जगहों पर यह हो रहा है. इससे भाजपा और आरएसएस की छोटी मानसिकता का पता चलता है. हल्के विरोध को भी लेकर केंद्र सरकार चिढ़ जाती है. यह ठीक नहीं है लोगों को अपनी बात रखने का हक होना चाहिए. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की परिवार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने पर एफआईआऱ दर्ज कर दी जाती है. यह ठीक नहीं है.
Exit mobile version