अपनी मांग को लेकर जेएनयूएसयू के छात्र भूख हडताल पर, प्रशासन पर लगाया उदासीन रवैया अपनाने का आरोप

नयी दिल्लीः जेएनयूएसयू के छात्रों ने होस्टल सुविधा को लेकर जेएनयू प्रशासन के उदासीन रवैये पर अपना हडताल तेज कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने छात्रों के लिए शिपरा-2 के निर्माण की बात कही थी लेकिन तय सीमा के समाप्ति के बाद भी उसका निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:05 PM
an image

नयी दिल्लीः जेएनयूएसयू के छात्रों ने होस्टल सुविधा को लेकर जेएनयू प्रशासन के उदासीन रवैये पर अपना हडताल तेज कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने छात्रों के लिए शिपरा-2 के निर्माण की बात कही थी लेकिन तय सीमा के समाप्ति के बाद भी उसका निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका है.

छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने मार्च 2015 के दूसरे सप्ताह तक शिपरा-2 होस्टल के निर्माण कार्य शुरु होने की बात कही गयी थी लेकिन वह शुरु नहीं हो पाया. छात्र संघ के अनुसार दामोदर होस्टल के लिए नये डोरमेटरी के निर्माण की बात भी कही गयी थी. शिपरा में कैंपस के अंदर छात्रों की सुविधा के लिए एक बस दिये जाने की बात भी थी जिसे पूरा नहीं किया गया.

छात्रों ने कहा कि टेफलास में 100-150 छात्रों के लिए डोरमेटरी के निर्माण की भी बात थी जिसे जुलाई/अगस्त में पूरा करने की बात कही गयी थी.छात्रों का कहना है कि जबतक उनकी मांगे पूरी नही होगी उनका हडताल जारी रहेगा.

छात्रों का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन ने छात्रों को जितनी भी समयसीमा दी है सब के सब खत्म हो गये लेकिन हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया.

Exit mobile version