व्यापमं घोटाला : सीएम शिवराज के इस्तीफे की मांग को लेकर एनएसयूआइ ने कल कॉलेज बंद बुलाया

इंदौर : मध्यप्रदेश के कुख्यात व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग करते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सूबे के करीब 1,500 महाविद्यालयों में कल 10 जुलाई को बंद का आह्वान किया है. एनएसयूआई की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विपिन वानखेडे ने आज संवाददाताओं से कहा, राज्य के हजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:30 PM
an image

इंदौर : मध्यप्रदेश के कुख्यात व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग करते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सूबे के करीब 1,500 महाविद्यालयों में कल 10 जुलाई को बंद का आह्वान किया है.

एनएसयूआई की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विपिन वानखेडे ने आज संवाददाताओं से कहा, राज्य के हजारों प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल देने वाले व्यापमं घोटाले के सिलसिलेवार खुलासों के बावजूद शिवराज ने अब तक मुख्यमंत्री पद नहीं छोडा है. हम उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कल प्रदेश के करीब 1,500 निजी और सरकारी महाविद्यालय बंद करायेंगे. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई व्यापमं घोटाले के खिलाफ कल प्रदेश भर में महाविद्यालय बंद कराने के साथ विरोध प्रदर्शन करेगा और शिवराज के इस्तीफे की मांग तेज करेगा.
Exit mobile version