केजरीवाल के एक और विधायक पर चार सौ बीसी का आरोप, हिरासत में पूछताछ के बाद गिरफ्तार

नयी दिल्लीः पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग विवादों को लेकर मुश्किल में रहे आम आदमी पार्टी के लिए एक और मुश्किल खडी हो गयी है. उसके कोंडली से विधायक मनोज कुमार को मारपीट और धोखाधडीके एक मामले में आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 3:04 PM
an image

नयी दिल्लीः पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग विवादों को लेकर मुश्किल में रहे आम आदमी पार्टी के लिए एक और मुश्किल खडी हो गयी है. उसके कोंडली से विधायक मनोज कुमार को मारपीट और धोखाधडीके एक मामले में आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया मनोज कुमार पर एक महिला से मारपीट और धोखाधडी का आरोप लगा है.

विधायक के खिलाफ IPC की धारा 323 के तहत केस दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार पर पहले से भी फर्जीवाडे, सुरक्षा बलों को भडकाने और महिला के साथ गलत तरीके से पेश आने के आरोप हैं.

गौरतलब है कि आप के विधायक जितेंद्र सिंह तोमर को भी फर्जीवाडे मामले में गिरफ्तार किया जा चुका हैं. इधर आप के ही सोमनाथ भारती पर उनकी ही पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया था.

Exit mobile version