व्यापम घोटाले की जांच को लेकर मप्र सरकार असंवेदनशील: प्रशांत भूषण

नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश व्यवासायिक परीक्षा मंडल ( व्यापम) घोटाले पर आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने जांच और राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है. प्रशांतभूषण ने कहा,राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. एक के बाद एक हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 11:07 AM
an image

नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश व्यवासायिक परीक्षा मंडल ( व्यापम) घोटाले पर आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने जांच और राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है. प्रशांतभूषण ने कहा,राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. एक के बाद एक हो रही मौत को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है.प्रशांत भूषण ने कहा, इस घोटाले में मध्यप्रदेश के ताकतवर लोग शामिल है. उनके सहयोग से कई लोगों ने फायदा उठाया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मध्यप्रदेश के नेता व्यापम घोटाला में होने वाली मौत को लेकर असंवेदनशील हैं.

आम आदमी पार्टी भी इस घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है. कांग्रेस के नेता पीसी चाको ने भी सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि अब इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौ नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और व्यापाम घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप देना चाहिए.

व्यापम घोटाले में हो रही मौत के बाद विपक्ष लगातार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा है, वही राज्य सरकार का कहना है कि अगर एसआईटी के जांच के दौरान ही इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया तो एसआईटी का अपमान होगा. हमें इंतजार करना चाहिए कि पहले एसआईटी अपनी जांच का रिपोर्ट सौंप दे उसके बाद अगर जरूरत पड़ी तो पूरे मामले की सीबीआई जांच करायी जायेगी.
Exit mobile version