‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर हम पब्लिक में कोई कमेंट नहीं करना चाहते है. छोटा राजन ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दाऊद को पकड़ना इतना आसान नहीं है वह कोई बकरी का बच्चा या हलवा नहीं है कि उसे आसानी से पकड़ा जा सके. बार- बार पत्रकारों के पूछने के बाद भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
राजनाथ सिंह से जब पूछा गया कि आतंकी भटकल की भी हैदराबाद जेल से भागने की खबर है. इस पर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा, इस तरह की इंटिलिजेंस रिपोर्ट आती रहती है सरकार अपना काम कर रही है. साइबर सुरक्षा को लेकर भी राजनाथ सिंह से सवाल पूछे गये, तो उन्होंने कहा,साइबर को लेकर भारत काम कर रहा है आप देखते जाइये.