किरण रिजिजू को सीट देने के लिए तीन यात्रियों को विमान से उतारा गया

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू एक विवाद के केंद्र में आ गए हैं जो उडान में विलंब से जुडा हुआ है. खबर है कि कथित तौर पर उनके कारण लेह से दिल्ली आने वाली एक उडान में करीब एक घंटे की देरी हुई और उनके तथा उनके सहयोगी की खातिर विमान से कथित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 2:18 AM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू एक विवाद के केंद्र में आ गए हैं जो उडान में विलंब से जुडा हुआ है. खबर है कि कथित तौर पर उनके कारण लेह से दिल्ली आने वाली एक उडान में करीब एक घंटे की देरी हुई और उनके तथा उनके सहयोगी की खातिर विमान से कथित तौर पर तीन यात्रियों को उतार दिया गया जिनमें एक बच्चा भी था.

सूत्रों के अनुसार यह घटना 24 जून की है. उडान भरने के लिए विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे लेकिन इसने तय समय पर उडान नहीं भरी क्योंकि रिजिजू और उनके पीए को सवार होना था.

सूत्रों ने कहा कि जब वह पहुंचे तो तीन यात्रियों को कथित तौर पर विमान से नीचे उतार दिया गया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. रिजिजू का दावा है कि उडान में देरी नहीं हुई क्योंकि रवानगी के समय में तकनीकी कारणों से पहले से ही बदलाव किया गया था.
Exit mobile version