प्रधानमंत्री आज करेंगे डिजिटल इंडिया सप्ताह की शुरूआत

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे हैं. इस कार्यक्रम की शुरूआत इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से की जायेगी जहां कई उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना में इंटरनेट से छोटे- छोटे गांव और शहरों को जोड़ने की योजना है. जिससे आम लोगों को कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:00 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे हैं. इस कार्यक्रम की शुरूआत इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से की जायेगी जहां कई उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना में इंटरनेट से छोटे- छोटे गांव और शहरों को जोड़ने की योजना है. जिससे आम लोगों को कई ऐसी सुविधाएं इंटरनेट के माध्यम से आसानी से मिल सके जिसकी उन्हें जरूरत है.

डिजिटल इंडिया सप्ताह में कई सुविधाएं शुरू हो रही है जिसमें डिलिटल लॉकर, ई एजुकेशन, ई हेल्थ जैसी सुविधाएं होगी. सरकार इस सुविधा की शुरूआत के जरिये मेक इन इंडिया और अपने निवेश के लक्ष्य को भी पूरा करना चाहती है. इन उद्देश्य के मद्देनजर ही इस योजना के शुभारंभ में कई उद्योगपतियों को भी शामिल किया गया है जिनमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी. सुनील भारती मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला, सायरस मिस्त्री जैसे कई नाम शामिल है.

सरकार ने पिछले साल अगस्त में डिजिटल इंडिया अभियान को लांच किया था आज प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इंदौर की दो ग्राम पंचायतों को इससे जोड़ेंगे. सरकार डिजिटल इंडिया के जरिये ई गर्वनेंस को भी बढ़ावा देना चाहती है. जिसके लिए सरकार ने वेबसाइट की बेहतरी और सरलता की दिशा में खूब काम किया है. डिजिटल सप्ताह में अगल- अलग योजनाओं को पुरा करने पर काम किया जायेगा. इसके तहत लोगों को इंटरनेट, मोबाइल की बेसिक जानकारियां भी दी जायेगी.

Exit mobile version