नयी दिल्ली: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के ट्वीट की आग में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी नेता व सांसद वरुण गांधी भी जलने वाले हैं. एक के बाद एक देश के राजनेताओं को अपने साथ लपेट रहे ललित मोदी ने इस बार ट्वीट करके सोनिया गांधी और वरुण गांधी का नाम अपने साथ जोडा है.

ललित मोदी ने मंगलवार देर रात सोनिया गांधी और वरुण गांधी पर एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ साल पहले वरुण गांधी उनके लंदन स्थित घर पर आए थे और सोनिया गांधी के साथ उनके सभी मामलों का निपटारा करने की बात कही.

ललित मोदी ने ट्वीट के माध्‍यम से कहा कि वरुण गांधी चाहते थे कि वो इटली में सोनिया की बहन से मिलें वह इस मामले में उनकी सहायता कर सकतीं हैं. ललित मोदी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष की बहन ने उनका काम कराने के लिए एक मोटी रकम की मांग की थी. ट्वीट में उन्होंने कहा कि सोनिया की बहन ने उनसे 6 करोड़ डॉलर यानी करीब 390 करोड़ रुपये की मांग की.