प्रधानमंत्री ने कुवैत, ट्यूनिशिया, फ्रांस पर कायराना आतंकी हमलों की निंदा की

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत, ट्यूनिशिया और फ्रांस में कायराना आतंकी हमलों की निंदा की है. मोदी ने कहा, मानवता की प्रगति घृणा और सिरफिरी हिंसा में नहीं बल्कि शांति और भाईचारे में है. मोदी ने ट्वीट किया, मेरी संवेदना और दुआएं उन लोगों के परिजनों के साथ हैं, जिन्होंने फ्रांस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 11:15 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत, ट्यूनिशिया और फ्रांस में कायराना आतंकी हमलों की निंदा की है. मोदी ने कहा, मानवता की प्रगति घृणा और सिरफिरी हिंसा में नहीं बल्कि शांति और भाईचारे में है.

मोदी ने ट्वीट किया, मेरी संवेदना और दुआएं उन लोगों के परिजनों के साथ हैं, जिन्होंने फ्रांस, कुवैत और ट्यूनिशिया में कायराना हमलों में अपनी जान गंवा दी. उन्होंने कहा, मानवता की प्रगति घृणा और सिरफिरी हिंसा में नहीं बल्कि शांति और भाईचारे में है. वह उन आतंकी हमलों पर टिप्पणी कर रहे थे, जिनमें कुवैत, ट्यूनिशिया और फ्रांस में 50 से ज्यादा लोग मारे गए.

कुवैत में एक आत्मघाती बमवाहक ने राजधानी कुवैत सिटी में एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान खुद को उडा लिया, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हुए. ट्यूनिशिया में एक बंदूकधारी ने एक बीच पर्यटन स्थल पर पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, जिससे विदेशी पर्यटकों सहित कुल 27 पर्यटकों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला बताया है.

फ्रांस में एक संदिग्ध इस्लामी कट्टरपंथी ने देश के पूर्वी भाग में एक गैस फैक्टरी पर विस्फोटक पदार्थ के साथ हमला किया. एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर गेट पर टांग दिया गया, जबकि कम से कम दो अन्य लोग घायल हुए हैं.

Exit mobile version