मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज रात ट्वीट किया कि 2014 में आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से लंदन में मुलाकात के बारे में मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की सफाई संतोषजनक लगती है. फडणवीस ने ट्वीट किया, प्रथमदृष्ट्या पुलिस आयुक्त मारिया की सफाई संतोषजनक लगती है. हालांकि कुछ बिंदुओं […]
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज रात ट्वीट किया कि 2014 में आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से लंदन में मुलाकात के बारे में मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की सफाई संतोषजनक लगती है.
फडणवीस ने ट्वीट किया, प्रथमदृष्ट्या पुलिस आयुक्त मारिया की सफाई संतोषजनक लगती है. हालांकि कुछ बिंदुओं पर और व्याख्या की जरुरत है. एसीएस से इस मामले में देखने को कहा है. उम्मीद की जा रही थी कि 2014 में लंदन में ललित मोदी से मुलाकात के बारे में मारिया द्वारा दी गयी जानकारी को लेकर फडणवीस आज शाम तक कोई अंतिम राय बना लेंगे.
गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, राकेश मारिया ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा मांगी गयी जानकारी कल शाम अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पी बख्शी को सौंप दी. वह अब रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं और आज शाम तक मुख्यमंत्री को अपनी अंतिम राय बताएंगे.