‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : राजधानी के मुनीरका इलाके में पूर्वोत्तर के एक परिवार के तीन सदस्यों की उनके पडोसी ने पिटाई की जबकि पुलिस ने कहा कि उसने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता रिमखोम चेरु ने आरोप लगाया कि उसे, उसकी पत्नी एवं भाई की अफताब एवं उसके दो सहयोगियों ने पिटाई की.
पुलिस के अनुसार मुनीरका में हुआ यह विवाद पडोसियों का विवाद था. इस मामले में वसंत विहार में परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी हैं. चेरु ने जहां आफताब पर पीटने की शिकायत दर्ज करवाई है वहीं आफताब का आरोप है कि चेरु ने उसके नौ साल के पुत्र की पिटाई की.