वित्त मंत्री के रूप में प्रणव मुखर्जी ने इडी जांच करा कर शशि थरूर प्रकरण का बदला मुझसे लिया : ललित मोदी

नयी दिल्ली : आइपीएल के विवादस्पद पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने खुद के विवाद में न सिर्फ भाजपा की दो कद्दावर महिला नेता सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे को लपेटा है, बल्कि उन्होंने पूर्व में वित्तमंत्री रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पर भी आरोप मढे हैं. अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 1:47 PM
an image
नयी दिल्ली : आइपीएल के विवादस्पद पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने खुद के विवाद में न सिर्फ भाजपा की दो कद्दावर महिला नेता सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे को लपेटा है, बल्कि उन्होंने पूर्व में वित्तमंत्री रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पर भी आरोप मढे हैं. अंगरेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, ललित मोदी ने दावा किया है कि यूपीए 2 में वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की बरखास्तगी में उनकी भूमिका का बदला लेने के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच कराने का आदेश जारी कर दिया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी खबर में कहा है कि 2010 के इस मामले के दौरान प्रणव मुखर्जी देश के वित्तमंत्री थे. ललिल मोदी ने कहा है कि आइपीएल के व्यापारिक सौदों और उनके निजी वित्तीय लेनदेन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने जांच कराने का आदेश देकर बदला लेने की कोशिश की थी.
अखबार ने अपनी खबर में लिखा है कि ब्रिटिश अधिकारियो ंको दिये गये 46 पन्ने के बयान में मुखर्जी के खिलाफ आरोप हैं. मोदी ने कहा है कि उन्होंने जब यह खुलासा किया था कोच्ची आइपीएल फ्रेंचाइजी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की है, तो इससे कांग्रेस नाराज हो गयी थी. इस मामले में प्रकारांतर में शशि थरूर को पद छोडना पडा था. आयकर विभाग ने बीसीसीआइ ऑफिस में छापेमारी की थी और उनसे पूछताछ की थी. फिर 21 अप्रैल तक इडी और एजेंसी ने फॉरेन एक्सचेंज और मनी लान्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की.
Exit mobile version