ललितगेट की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए, पवार की भी जांच हो : निरुपम

मुम्बई: कांग्रेस ने आज शरद पवार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और ललित मोदी का ‘‘बचाव’’ कर रहे हैं और पूरे विवाद की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की. इसमें राकांपा प्रमुख की भूमिका की जांच भी शामिल है. मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 1:42 AM
an image

मुम्बई: कांग्रेस ने आज शरद पवार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और ललित मोदी का ‘‘बचाव’’ कर रहे हैं और पूरे विवाद की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की. इसमें राकांपा प्रमुख की भूमिका की जांच भी शामिल है.

मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने मांग की कि एसआईटी आईपीएल ‘‘घोटाले’’ में मराठा दिग्गज की कथित भूमिका की भी जांच करे जो बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं.संवाददाताओं से बात करते हुए निरुपम ने कहा, ‘‘सुषमा स्वराज के हितों के टकराव से ललित मोदी बरी होते दिख रहे हैं और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह के साथ उनके संबंधों का खुलासा हो गया है. इन परिस्थितियों में पूरे प्रकरण में शरद पवार का इन लोगों को समर्थन देने से संदेह पैदा होता है.’’
Exit mobile version