गैंगस्‍टर को पकड़ने के चक्‍कर में हो गया अकाली नेता का एनकाउंटर

अमृतसर: अकाली दल के एक नेता मुखजीत सिंह उर्फ मुख्का की पुलिस द्वरा की गयी क्रॉस फायरिंग में मौत हो गयी. पुलिस ने जग्गू नाम के एक अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था इस बीच क्रॉस फायरिंग शुरू हो गयी और मुख्खा के बीच में आने से उसे गोली लगी और उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:15 AM
an image

अमृतसर: अकाली दल के एक नेता मुखजीत सिंह उर्फ मुख्का की पुलिस द्वरा की गयी क्रॉस फायरिंग में मौत हो गयी. पुलिस ने जग्गू नाम के एक अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था इस बीच क्रॉस फायरिंग शुरू हो गयी और मुख्खा के बीच में आने से उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गयी. इस एनकाउंटर पर अब राजनीतिक दल और मुख्खा के परिवार वाले सवाल खड़े करने लगे है. इसे पुलिस की सोची समझी साजिश और उसकी हत्या के लिए किया गया प्लान बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि इसे एनकाउंटर करार देकर पुलिस मामले से पल्ला झाड़ना चाहती है.

मिख्खा का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. इससे पहले उनके सहयोगी गुरूदेव सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी. अब उन्ही लोगों ने पुलिस के साथ साजिश रचकर मिख्खा को मारा है. दूसरी तरफ पुलिस वाले इस मामले में सफाई दे रही है कि हमें खबर मिली थी कि नामी बदमाश जग्गू आई -20 कार में है जब हमने आई -20 कार देखी जो मिख्खा को रोकने की कोशिश की चुकि पुलिस सादी वरदी में थी तो उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी और भागने लगे. जब हमने उन्हें रास्ते में रोका तो उन्होंने बंदूक निकाल ली और गोलियां चलाने लगे. इसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी और मिख्खा की मौत हो गयी. हमारे एक हवलदार को भी गोली लगी है.
Exit mobile version