रमजान के मौके पर नरेंद्र मोदी ने शरीफ से की फोन पर बात, दी बधाई

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान व बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से फोन पर बात की और उन्हें तथा वहां की जनता को रमजान के मुबारक महीने की मुबारकबाद दी. उन्होंने रमजान की बधाई देते हुए उनके देशों और क्षेत्र में ईश्वर भक्ति और प्रार्थना के इस महीने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 10:52 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान व बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से फोन पर बात की और उन्हें तथा वहां की जनता को रमजान के मुबारक महीने की मुबारकबाद दी. उन्होंने रमजान की बधाई देते हुए उनके देशों और क्षेत्र में ईश्वर भक्ति और प्रार्थना के इस महीने में शांति, सौहार्द की कामना की.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान अपनी हाल की बांग्लादेश की सफल यात्र का और वहां की सरकार तथा लोगों के मैत्री भाव और मेहमाननवाजी का उल्लेख किया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बातचीत के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति, मैत्री और सहयोग के रिश्तों के अपने संदेश को दोहराया. वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ अशरफ गनी के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने इस पड़ोसी देश के पुनर्निर्माण में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया.

Exit mobile version