मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल के कई ठिकानो पर एंटी करप्शन ब्यूरों के एसआइटी ने छापा मारा है. उनके मुंबई और नासिक के कई ठिकानों पर छापा मारा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छगन भुजबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के तहत पिछले सप्ताह सोमवार को पहला केस और बृहस्पतिवार को दूसरा केस दर्ज किया गया.
हालांकि भुजबल ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि सरकार बदले की भावना से प्रेरित है. एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि हमलोग बीजेपी के इस षडयंत्र के खिलाफ राजनीतिक और कानूनी दोनो लड़ाई लड़ेंगे.