कोचिंग से लौट रही लड़की के साथ कार सवार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
रेवाडी : कोचिंग से वापस आ रही 20 वर्षीय एक लडकी को अगवा कर कार सवार युवकों ने कथित तौर पर उससे सामूहिक बलात्कार किया. यह घटना महेंद्रगढ जिले के कनिना कस्बे में हुयी. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 13 जून को कक्षा के बाद अपने घर लौट रही थी तभी कार पर सवार युवकों ने […]
रेवाडी : कोचिंग से वापस आ रही 20 वर्षीय एक लडकी को अगवा कर कार सवार युवकों ने कथित तौर पर उससे सामूहिक बलात्कार किया. यह घटना महेंद्रगढ जिले के कनिना कस्बे में हुयी. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 13 जून को कक्षा के बाद अपने घर लौट रही थी तभी कार पर सवार युवकों ने उसे खींचकर अपनी गाडी में बिठा लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गए. आरोपियों ने पीडिता को जबरन नशीला पदार्थ दिया और आरोपियों ने, जिनमें से एक की पहचान अजित यादव के रुप में हुई, ने उसके साथ बलात्कार किया.
वारदात को अंजाम देने के बाद लडकी को बेहोश छोडकर वे सभी भाग गए. बाद में होश आने पर लडकी महेंद्रगढ के सिविल अस्पताल पहुंची जहां पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया. पुलिस ने अगले दिन उसकी शिकायत दर्ज कर ली जिसके बाद यादव और उसके दो सहयोगियों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.लडकी अभी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है