कोजीकोड: केरल के कोजीकोड एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवान और कर्मचारियों के बीच झड़प में एक सीआइएसएफ के जवान की मौत हो गयी. इस घटना में दो कर्मचारी भी घायल हो गए है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एयरपोर्ट अधिकारी ने सीआइएसएफ की जवान से बंदूक लेकर उसे ही गोली मार दी. सुरक्षाकर्मियों और हवाई कर्मचारियों के बीच हिंसा शिरू हो गयी. इसके बाद से वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. हिंसा के वारदात के चलते कुछ देर के लिए हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक जब सनी थॉमस नाम का एक कर्मचारी ने बिना पास दिखाये हुए एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होंने की कोशिश की तो सीआइएसएफ के जवान ने उसे रोका. कहासुनी में थॉमस ने बंदूक छीन ली औक हाथापाई के दौरान ही गोली चल गयी.